Ranbir Kapoor Favourite Actor in Bollywood: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की बेताबी को और बढ़ा दिया है. 22 जुलाई ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब रणबीर फिल्म की रिलीज से पहले तीन एपिसोड की RK टेप्स लेकर आए हैं. पहले एपिसोड में जहां उन्होंने हिंदी सिनेमा और उसके प्रति अपने प्यार के बारे में बात की तो वहीं यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका दूसरा एपिसोड भी शेयर किया गया है, जिसमें रणबीर अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स की बात करते नजर आ रहे हैं. 


रणबीर कपूर के फेवरेट बॉलीवुड स्टार:


इस वीडियो में रणबीर कपूर एक ऑडिटोरियम में बैठे नजर आ रहे हैं. कुर्सी पर पैर रखे रणबीर अमिताभ बच्चन का डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं. 'तुम लोग मुझे ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इतजार कर रहा हूं'. इस डायलॉग के साथ रणबीर बताते हैं कि बचपन में मैं अमिताभ बच्चन बनना चाहता था. जवान हुआ तो शाहरुख खान बनना था और फाइनली रणबीर कपूर बनना पड़ा. मैं अपने हीरोज की हर चीज से प्रेरित होता हूं, जैसे वो बोलते हैं, उनका ड्रेसिंग सेंस सब कुछ. मेरे पापा मुझसे कहते हैं कि तुम अच्छी फिल्में करते हो पर वो तुम्हे नेशनल स्टार नहीं बना सकतीं. फिर मेरी फिल्में चलने लगीं और लोग मुझे पसंद करने लगे.'






 


शमशेरा से रणबीर कपूर का कमबैक:


रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. 'रॉकस्टार', 'संजू' उनके करियर की सफल फिल्में रही हैं. रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म 'संजू' में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद रणबीर 'शमशेरा' से कमबैक करने जा रहे हैं. उनके लिए ये फिल्म काफी अहमियत रखती है. हालांकि ट्रेलर में तो रणबीर ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. 'शमशेरा' में उनका डबल रोल देखने को मिलेगा.


'शमशेरा' (Shamshera) फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक डकैत की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक निर्दयी दारोगा शुद्ध सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं वाणी कपूर (Vaani Kapoor) 'शमशेरा' में एक नाचने वाली की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. 22 जुलाई को 'शमशेरा' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म के बाद रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' का प्रमोशन शुरू कर देंगे जिसमें वो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें: