RJ Mahvash Prediction: आरजे महवश सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका नाम लंबे समय से युजवेंद्र चहल से जुड़ रहा है. चहल को सपोर्ट करने के लिए महवश पंजाब किंग्स के मैच में जरुर पहुंचती हैं. वो पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. महवश ने आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के लिए भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हो गई है. महवश ने कुछ दिनों पहले ही ये भविष्यवाणी की थी.

Continues below advertisement

पंजाब किंग्स के लिए फाइनल में जगह बनाना मुश्किल था. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से मैच हारने के बाद फैंस टेंशन में आ गए थे. महवश ने हाल ही में स्टेडियम से पंजाब किंग्स का फ्लैग पकड़े हुए फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज के साथ ही महवश ने भविष्यवाणी की थी. जो सच हो गई है.

महवश की भविष्यवाणी हुई सचमहवश ने फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- 'भविष्यवाणी: फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेज पंजाब किंग्स में होगा.' ये पोस्ट तब और वायरल हुआ था जब महवश ने इसका कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया था.

Continues below advertisement

पंजाब किंग्स के रविवार को मुंबई इंडियंस को हराने के बाद महवश ने कमेंट सेक्शन ऑन कर दिया. उन्होंने अपना पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'लो खोल दिए कमेंट्स, कौन था के सॉरी लेकिन एमआई जीतेगी.' अगली स्टोरी में महवश ने लिखा- प्रिडिक्शन बोलेते.... बहुत अच्छा खेली पंजाब. 1 और चाहिए.

आरजे महवश आईपीएल 2025 सीजन में बहुत सुर्खियों में रही हैं. पंजाब और मुंबई के मैच में महवश तब बहुत खुश हुईं जब चहल ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया. उनके रिएक्शन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

बता दें चहल के तलाक के बाद से महवश उनके साथ ही अक्सर नजर आती हैं. दोनों साथ में कई बार स्पॉट होते हैं. महवश और युजवेंद्र चहल की फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Housefull 5 Advance Booking Day 1: ‘हाउसफुल 5’ क्या एडवांस बुकिंग में ‘रेड 2’ को देगी मात? जानें- रिलीज से पहले कितना कर लिया कलेक्शन