कोरोना वायरस के देश में हुए लॉकडाउन के बीच रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने टाइम पास के लिए टिकटॉक का सहारा लिया है और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों का दिल जीत रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये दोनों के कई वीडियो सामने आए हैं और लगातार वायरल हो रहे हैं. हाल ही में सामने आया इन दोनों का रोमांटिक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में रितेश और जेनेलिया को 1991 की सुपरहिट फिल्म 'साजन' का सदाबहार गाना 'मेरा दिल भी कितना पागल है' पर एक्टिंग करते देखा जा सकता है. फिल्म 'साजन' में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे.
वहीं दोनों के प्रशंसकों ने 'लवली कपल', 'बेस्ट कपल' और 'फेवरेट जोड़ी' जैसी टिप्पणियां दी हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, "बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक." एक अन्य ने लिखा, "शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद."
कुछ दिन पहले रितेश का एक और वीडियो सामने आया जिसमें लॉकडाउन में घर में फंसे रितेश बर्तन मांजते हुए नजर आ रहे थे.