Ved Day 4th Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की मराठी फिल्म 'वेद' इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'वेद' की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. दर्शकों को रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की ये दमदार लव स्टोरी फिल्म काफी पसंद आ रही है. आलम ये है कि कमाई के मामले में रिलीज के चौथे दिन मराठी फिल्म 'वेद' ने कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 


चौथे दिन रितेश देशमुख की 'वेद' ने की बंपर कमाई 


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मंगलवार को मराठी फिल्म 'वेद' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक रितेश देशमुख की 'वेद' ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. मराठी फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म ने सोमवार को 3.02 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है. लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज होने वाली रितेश देशमुख की 'वेद' इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. इसके अलावा तमाम क्रिटिक्स भी इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं. मालूम हो कि मराठी फिल्म 'वेद' साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म 'माजिली' का रीमेक है. 






इन बॉलीवुड फिल्म से आगे निकली 'वेद'


बीते सोमवार को शानदार कमाई कर के रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की 'वेद' ने सुपरस्टार रणवीर सिंह की सर्कस को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां एक तरफ 2 जनवरी सोमवार को वेद (Ved) ने 3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं रणवीर की 'सर्कस' (Cirkus) दूसरे मंडे को बॉक्स ऑफिस पर महज 75 लाख का बिजनेस कर सकी है. इतना ही नहीं सुपरस्टार अजय देवगन की 'दृश्यम 2' (Drishyam 2)  भी रिलीज के सातवें सोमवार को 75 लाख कारोबर ही कर पाई है. रितेश की फिल्म वेद में हिंदी सिनेमा के मेगा स्टार सलमान खान (Salman Khan) एक गाने में कैमियो करते नजर आए हैं.


यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम