मुंबई: आज सिनेमाघरों में फिल्म 'बैंक चोर' रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, बाबा सहगल और रिया चक्रवर्ती लीड रोल में हैं. बम्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख एक ईश्वर में विश्वास रखने वाले मराठी आदमी का किरदार निभा रहें हैं, जो बैंक का लोन ना चुका पाने की वजह से अपने दो दोस्तों के साथ उसी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाता है.


फिल्म रिलीज से पहले इसके कुछ पोस्टर भी जारी किए गए हैं जो बहुत ही दिलचस्प हैं. बैंक में चोरी करने के साथ-साथ रितेश देशमुख ने 'बाहुबली', 'पीके' से लेकर 'धूम' तक बॉलीवुड  के सुपरहिट फिल्मों के पोस्टर भी चुरा लिए हैं. यहां देखिए-

 


 



 


 



 


 



 


 



विवेक ओबरॉय इस फिल्म में एक सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. यशराज फिल्मस के साथ विवेक 12 साल बाद काम करने जा रहे हैं. इससे पहले विवेक यशराज फिल्मस के साथ फिल्म ‘साथिया’ में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. बॉक्स ऑफिस पर विवेक ऑबेरॉय की लगातार  दो फिल्में ‘कृष-3’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ सफल रही हैं. दोनों फिल्मों ने लोगों की सराहना के साथ-साथ अच्छी कमाई भी की है.

रितेश देशमुख और विवेक ऑबेरॉय ने इससे पहले ग्रैंड मस्ती में साथ-साथ काम किया है. रिया चक्रवर्ती इस फिल्म में फीमेल लीड की भूमिका में हैं. रिया ने इससे पहले ‘मेरे डैड की मारूति’  फिल्म में काम किया है. इस फिल्म के निर्देशक बप्पी और निर्माता आशीष पाटिल हैं.