नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रिषी कपूर जल्द ही आ रही अपनी आत्मकथा में अपने दिवंगत पिता और फिल्मकार राज कपूर की रंगीन जिंदगी के कई अनदेखे-अनसुने पहलुओं का खुलासा करेंगे. रिषी की आत्मकथा का नाम ‘‘खुल्लम खुल्ला: रिषी कपूर अनसेंसर्ड’’ है, जिसमें सुपरहिट फिल्म ‘बॉबी’ के अभिनेता ने अपने पिता के प्रेम-प्रसंगों और फिल्मों को लेकर उनके जुनून का भी जिक्र किया है. इस किताब में रिषी और उनके पिता के बीच के रिश्ते पर भी रोशनी डाली गई है. उन्होंने इस किताब की शुरूआत अपने पिता और गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्त के बीच के प्रेम प्रसंग से की है. उन्होंने लिखा है कि राज कपूर और नरगिस की जोड़ी को रूपहले पर्दे पर हिट जोड़ी के तौर पर अब भी देखा जाता है. 64 साल के रिषी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंतीमाला के साथ अपने पिता के रिश्ते के बारे में भी लिखा है. वैजयंतीमाला ने राज कपूर के साथ अपने रिश्ते से इनकार किया था.
'खुल्लम खुल्ला..' : रिषी ने बताया, नरगिस और वैजयंतीमाला से मोहब्बत करते थे राज कपूर
एजेंसी | 16 Jan 2017 11:08 PM (IST)