नई दिल्ली: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों बुल्गारिया में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ीं थी और दोनों का प्यार परवान चढ़ा है. वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ने ही कभी एक दूसरे के साथ अपने प्यार की बात को कबूल नहीं किया है. लेकिन वक्त-वक्त पर दोनों मीडिया को अक्सर अपने रिश्तें का हिंट देते नजर आ ही जाते हैं. अब इन दोनों के रिश्ते को लेकर रणबीर कपूर पिता ऋषि कपूर का बयान सामने आया है. हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले ऋषि ने कहा कि अब रणबीर को शादी कर लेनी चाहिए. ये भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे नागार्जुन, रणबीर-आलिया के साथ सामने आई ये तस्वीरें
उन्होंने मिड डे से बात करते हुए कहा, ''रणबीर की शादी के लिए हाई टाइम है. मैं 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी, रणबीर तो 35 का हो चुका है. अब उसे शादी के बारे में सोचना चाहिए. वो जिस लड़की से चाहे उससे शादी कर सकता है, हमें इससे कोई परेशानी नहीं है. मैं मरने से पहले अपने पोता-पोती के साथ वक्त बिताना चाहता हूं. '' ये भी पढ़ें: आतंकवादी बेटे के परिवार के संघर्ष की कहानी है MULK वहीं, जब ऋषि कपूर से रणबीर आलिया के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- जो है वो है. सबको पता है, मुझे इस बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं. ये भी पढ़ें: क्या जल्द शादी करने वाले हैं रणबीर कपूर? पापा ऋषि ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात इन दिनों ऋषि कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'मुल्क' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 'मुल्क' तीन अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा, आशुतोष राणा, प्राची शाह पंड्या, वर्तिका सिंह, अश्रुत जैन और इंद्रनील सेनगुप्ता हैं.