80 के दशक में ऋषि कपूर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी थी. इसमें से एक "नसीब अपना अपना" भी थी. फिल्म में राधिका सरथकुमार ने ऋषि कपूर की गांव वाली पत्नी का रोल निभाया था. फिल्म में उन्हें भोली-भाली लड़की दिखाया गया था. जिसकी चोटी टेढ़ी होती है. ऋषि उनसे शादी तो कर लेते हैं, लेकिन उन्हें अपना नहीं पाते. फिर कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है. क्या आप जानते हैं कि आज ये भोली-भाली लड़की कहां और कैसी दिखती हैं, अगर नहीं तो देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट...
अब क्या करती हैं राधिका सरथकुमार?
राधिका सरथकुमार का लुक इतने सालों में बिल्कुल बदल चुका है. अब वो काफी ग्लैमरस और खूबसूरत दिखती हैं. हालांकि राधिका अब एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं. इसके अलावा वो राजनीति में एंट्री ले चुकी हैं.
तीन शादियां कर चुकी हैं राधिका
राधिका की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं, ऐसे में हम आपको उनकी शादीशुदा लाइफ से रूबरू करवाएंगे. जो काफी ज्यादा दिलचस्प रही. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि राधिरा ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी साल 1985 में मलयालम एक्टर से प्रोड्यूसर बने प्रताप पोथेन से हुई थी. लेकिन दोनों कुछ ही साल में अलग हो गए.
दो बच्चों की मां हैं राधिका
इसके बाद एक्ट्रेस ने रिचर्ड हार्डी नामक एक ब्रिटिश नागरिक से शादी की. लेकिन एक्ट्रेस की ये शादी भी कामयाब नहीं हो पाई. फिर साल 2001 में राधिका की लाइफ में प्यार ने फिर दस्तक दी. उन्होंने पूर्व बॉडीबिल्डर सरथकुमार रामनाथन से तीसरी शादी की. दोनों अब एक बेटे राहुल और एक बेटी रायने के पेरेंट्स हैं.
राधिका सरथकुमार ने किन फिल्मों में किया काम?
राधिका सरथकुमार ने अपना एक्टिंग करियर साल 1978 की तमिल फिल्म "कीजहक्के पोगुम रेल" से शुरू किया था. इसके बाद वो बॉलीवुड, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में नजर आई. एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीत हैं.
ये भी पढ़ें -