प्राण से सीखा समय का पाबंद होना : ऋषि कपूर
एजेंसी | 12 Feb 2018 04:57 PM (IST)
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर प्राण की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए अपने दिल की बात लिखी.
मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने सोमवार को दिवंगत अभिनेता प्राण की 98वीं जयंती पर उन्हें याद किया. ऋषि ने कहा कि उन्होंने प्राण से समय का पाबंद होना सीखा है. ऋषि कपूर ने ट्विटर पर प्राण की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए अपने दिल की बात लिखी. ऋषि ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई प्राण अंकल. मेरी कई फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए धन्यनाद. अभी तक याद है जब आप 'जिंदादिल' के सेट पर मुझसे नाराज हो गए थे. उस दिन के बाद से मैंने समय का पाबंद होना सीख लिया था." आपको बता दें कि ऋषि और प्राण ने एक साथ 'अमर अकबर एंथोनी', 'बॉबी', 'कर्ज' और 'नसीब' जैसी कई फिल्मों में काम किया था. ऋषि कपूर जल्द ही फिल्म '102 नॉट आउट' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी हैं.