न्यूयॉर्क: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि ये अभिनेता अब ठीक हो चुके हैं और जल्द ही इंडिया वापस आने वाले हैं. ऋषि कपूर से मिलने अक्सर ही बॉलीवुड सितारे न्यूयॉर्क पहुंचते हैं. मशहूर सिंगर अनूप जलोटा हाल ही में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे.
मंगलवार की रात पत्नी नीतू सिंह और अनूप जलोटा संग अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा : "अनूप जलोटा और हम. आने के लिए धन्यवाद." पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने यहां ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि इस दौरान वे बीमारी के इस दौर से गुजर रहे अभिनेता को खुश रखें. फिल्म और उद्योग जगत के कुछ सेलेब्रिटीज, जिन्होंने ऋषि और नीतू से मुलाकात की, उनमें अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस और अनुपम खेर शामिल हैं. इस बीच अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर अब 'कैंसर मुक्त' हैं, अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा था कि उनके छोटे भाई कुछ ही महीनों में घर लौटेंगे.
VIDEO: सास बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड . 10 July 2019