Ridhi Dogra On SRK Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'जवान' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आए दिन 'जवान' (Jawan) को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है. इस बीच शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में अहम रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा (Riddi Dogra) ने बड़ा बयान सामने आया है. रिलीज से पहले डोगरा ने 'जवान' के सुपरहिट होने की बात कही है और इसके पीछे की वजह भी बताई है. 


'जवान' को लेकर बोलीं रिद्धि डोगरा


मशहूर बी टाउन एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा फिल्म 'जवान' में सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगी. अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर हाल ही में रिद्धि ने फरीदून शाहर्यर के दिल से कनेक्ट शो को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उनसे फिल्म जवान को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर रिद्धि डोगरा ने खुलकर जवाब दिया है. रिद्धि डोगरा ने कहा कि- 'मैं सेट पर थी और सब नोटिस करती थी और मैं एटली से कहती थी कि ये फिल्म सुपरहिट रहेगी.


इसका पता लग जाता है कि जिस तरीके से सेट पर रोमांच बना हुआ था, पॉजिटिव वाइब रहती थीं. शाहरुख खान सर और विजय सेतुपति सर को एक साथ देखना वाकई दिलचस्प अनुभव रहा. मुझे इस सेट से एक भी फोटो शेयर करने से साफ मना किया, मैं उनसे खुलकर बात करना चाहती थी. लेकिन ऐसा हो न सका क्योंकि मैं नर्वस हो जाती थी. फिल्म की सूट और एक्टिंग पावर हाउस परफॉर्मेंस रही, जो वाकई देखने लायक रहेगा. जिसकी वजह से ये फिल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी.' 


कब रिलीज होगी 'जवान'


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' के फर्स्ट लुक पोस्टर और अनाउंसमेंट टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही काफी बढ़ा रखा है. 2 जून 2023 को शाहरुख की 'जवान' (Jawan) फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान, रिद्धि डोगरा, साउथ सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे. जबकि फिल्म का डायरेक्शन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया है. 


यह भी पढ़ें- जिया खान केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक लगाई अरदास