टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. 10 जुलाई को जब ये खबर सामने आई तो हर कोई सकते में आ गया. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने राधिका यादव मर्डर केस पर रिएक्ट किया है और आरोपी पिता दीपक पर भड़कती नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि दुनिया दीपक यादव को एक कायर के तौर पर याद रखेगी.
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें हिमांशिका बताती दिख रही हैं कि कैसे दीपक ने पांच गोलियां दागकर राधिका को मौत के घाट उतार दिया.
'एक हारे हुए और कायर के तौर पर...'इस वीडियो के साथ ऋचा कैप्शन में लिखती हैं- 'अपने ही बच्चे को मारने में कोई इज्जत नहीं होती. कुछ घटिया लोगों ने पहले ही उसे कुछ कह दिया, और अब पूरी दुनिया दीपक यादव को हमेशा के लिए एक हारे हुए इंसान के तौर पर याद रखेगी. दीपक यादव, तुमने इतिहास में एक हारे हुए और कायर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है.
ऋचा चड्ढा की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- 'सबसे दयनीय बात तो ये है कि कुछ मर्द इसे सही ठहरा रहे हैं. मेरा मतलब है कि यहां क्या हो रहा है?' इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई दिया- 'वो भी लूजर हैं.'
राधिका यादव की दोस्त ने क्या कहा?बता दें कि ऋचा चड्डा ने राधिका यादव की दोस्त का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कहती हैं- 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त राधिका की हत्या उसके अपने ही पिता ने कर दी. उसने उसे पांच गोलियां मारी थीं. चार गोलियां उसे लगीं. उसने सालों तक अपनी लगातार आलोचना और कंट्रोल से उसकी जिंदगी मुश्किल बना दी थी. आखिरकार, उसने अपने तथाकथित दोस्तों की बात मान ली, जो उसकी कामयाबी से जलते थे. उसने अपने टेनिस करियर में बहुत मेहनत की और अपनी अकादमी भी बनाई.'
हिमांशिका ने आगे कहा- 'वो अपने लिए बहुत अच्छा कर रही थी. लेकिन वो उसे आजाद नहीं देख सकते थे. वो उसे शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जीने के लिए शर्मिंदा करते थे. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं पाई.'