Richa Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ऋचा हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. वहीं अब 'फुकरे 3' एक्ट्रेस ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के ट्रोल्स को मुंबतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग ऐश्वर्या राय से जलते हैं.
ऋचा चड्ढा ने की ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफहाल ही में जिस्ट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा ने ऐश्वर्या राय बच्चन की जमकर तारीफ करती हुई नजर आईं. जब उनके पूछा गया है कि 'पेरिश फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन को खूब ट्रोल किया गया, इसपर आपकी क्या राय है?' तो इसके जवाब मेंं एक्ट्रेस कहती हैं कि 'जलते हैं लोग उनसे. वो पूरे हिंदुस्तान की वह सबसे खूबसूरत महिला हैं. मुझे लगता है उनमें बहुत डिसिप्लिन है और वह कापी ग्रेसफुल. वह कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलती हैं.'
ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाबजब उनसे पूछा गया कि ट्रोल्स के साथ कैसे डील करना चाहिए. इसके जवाब में ऋचा चड्ढा ने कहा कि 'क्यों तुम्हें डील करना है भाई? हमे ऐसे लोगों पर ध्यान ही नहीं देना चाहिए जिसके पास और कोई काम नहीं है.'
'मिर्जापुर को बताया हिसंकऋचा चड्ढा ने अपनी पति अली फजल की वेब सीरीज 'मिर्जापुर को हिसंक बताया है. एक्ट्रेस कहती हैं कि 'यह सीरीज मेरे लिए बहुत हिंसक है. मैंने केवल अली के सीन देखती हैं क्योंकि हम एक दूसरे से काम को लेकर फीडबैक देते हैं.'
ये भी पढ़ें: साल 2023 में कौन बना बॉक्स ऑफिस का बादशाह? ना शाहरुख खान और ना ही सनी देओल, इस हसीना ने दी सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म