नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को ‘महिलाओं पर केंद्रित फिल्म’ शब्द से परेशानी है लेकिन उनका कहना है कि इस शब्द का इस्तेमाल तब तक होता रहेगा जब तक इस तरह की फिल्में इस उद्योग का आम हिस्सा न हो जाएं.
ऋचा चड्ढा ने कहा कि उन्होंने श्रीदेवी की 2012 में आई फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ से यह शब्द सुनना शुरू किया था. अभिनेत्री ने कहा कि जबकि नूतन से लेकर रानी मुखर्जी तक लंबे समय से अपनी फिल्मों का चेहरा हुआ करती थीं.
चड्ढा ने कहा, ‘‘मैंने कभी भी ‘महिलाओं पर केंद्रित’ शब्द के इस्तेमाल को सही नहीं माना. मैं इस शब्द को ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से सुन रही हूं. मैं हमेशा पलटकर कहती हूं कि आप किसी दूसरी चीज को कभी पुरुष केंद्रिंत तो नहीं कहते हैं न!.'
आपको बता दें कि ऋचा इस दिनों बेंगलुरू में अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म ‘शकीला’ की शूटिंग कर रही हैं. दक्षिण भारतीय सिनेमा में 90 के दशक में शकीला खान लोकप्रिय अभिनेत्री थीं. उन्होंने तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा के कई वयस्क फिल्मों में काम किया था.