बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा ने बताया कि उन्होंने एक टिकाऊ लोहे का तवा खरीदा था लेकिन इस तवे पर रोटी ठीक से नहीं बनी और जल भी गई. वीडियो के जरिए उन्होंने बताया, "विश्व पर्यावरण दिवस के लिए मैं एक टिकाऊ चीज का इस्तेमाल करना चाहती थी. इसलिए मैंने ये लोहे का तवा लाया. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आया. आप सब इसका नतीजा देख सकते हैं."
ऋचा ने जली हुई रोटी दिखाते हुए और तवे पर मारते हुए कहा, "मुझसे फिर मत पूछना कि मुझे खाना बनाने से नफरत क्यों है.'' वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, "PANtastic blunder #RichaKiRoti." ऋचा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस भी इसपर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब अली भाई को ये रोटी खाने को मिलेगी." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "रोटी थोड़ी सही होनी चाहिए थी." एक यूजर ने ऋचा की तारीफ करते हुए लिखा, "आपने कोशिश की, ये बड़ी बात है."
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं ऋचा
बता दें कि ऋचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऋचा का फैन बेस भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आईं थीं. ऋचा के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग को लोग बेहद पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Pride Month: देसी गर्ल Priyanka Chopra ने फैन्स को दिया संदेश, कहा- प्यार सबसे ताकतवर