Rhea Kapoor In Maldives With Husband Karan Boolani: रिया कपूर आजकल पति करन बूलानी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. रिया कुछ ही दिन पहले विवाह बंधन में बंधी हैं इसलिए इन छट्टियों को रिया के हनीमून का नाम दिया जा रहा है. हाल ही में रिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में रिया पूल में डूबी दिख रही हैं. रिया की तस्वीर से ज्यादा अटेंशन रिया के तस्वीर के कैप्शन को मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘लेफ्ट द किड्स एट नानीज हाउज’, (बच्चों को नानी के घर छोड़ दिया है). दरअसल यहां बच्चों से रिया का मतलब अपने और पति करन के कुत्तों से हैं. बता दें कि रिया को कुत्ते पालने का बहुत शौक है.

 

पिछले महीने हुई है शादी –

पिछले महीने ही रिया बहुत समय तक उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे करन बूलानी के साथ विवाह बंधन में बंधी है. इस शादी में केवल करीबी लोगों को शामिल किया गया और जैसा कि रिया हमेशा से चाहती थी उनकी शादी उनके घर में ही हुई थी.

रिया करीब बारह साल से करन के साथ थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार और अंततः शादी में बदल गई. शादी के बाद पहली बार रिया और करन ऐसी किसी ट्रिप पर गए हैं. रिया कपूर एक्टर अनिल कपूर और ज्यूलरी डिजाइनर सुनीता कपूर की बेटी हैं. उनके भाई हर्षवर्धन कपूर और सोनम कपूर भी एक्टर्स हैं.

ऐसे हुई थी मुलाकात –

रिया जोकि स्टाइलस्ट होने के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं की करन से मुलाकात उनकी पहली फिल्म आयशा के दौरान 2010 में हुई थी. करन इस मूवी के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. रिया ने इसके अलावा खूबसूरत और वीरे दी वेडिंग फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं. तीनों ही फिल्मों में सोनम कपूर ने काम किया है. ये दोनों बहनें मिलकर कपड़ों का एक ब्रांड रिशन भी चलाती हैं जो 2017 में लांच हुआ था. 

यह भी पढ़ें

Shashi Tharoor ने गाया बॉलीवुड का ये हिट गाना, Javed Akhtar ने उड़ाया मजाक, कही ये बात 

Amrita Singh से तलाक के बाद Saif Ali Khan के पास नहीं थे एलिमनी देने तक के पैसे, कहा था – ‘ मैं कोई Shahrukh Khan नहीं हूं’