Rhea Chakraborty On SSR Death: सुशांत सिंह राजपूत केस में जेल जा चुकीं रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. साल 2020 उनके लिए काफी बुरा साबित हुआ था। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन 3 सालों का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने सुशांत के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी मौत के बाद किस तरह से उन्हें लोगों की नफरत झेलनी पड़ी. वहीं रिया ने जेल के अंदर की दुनिया के बारे में भी बताया. 


'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' के दौरान रिया ने बताया कि वह अब ड्रग्स और सुसाइड पर बात करके तंग आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि 'जो होगा जैसा भी होगा, अब सब एजेंसी तय करेगी. मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. जब सही वक्त आएगा, तो वह अपना वर्डिक्ट देंगे.' 


जेल के अंदर रिया के साथ क्या क्या हुआ?
वहीं बातचीत के दौरान रिया ने जेल में बिताए अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि 'वह बहुत कठिन समय था. जेल में रहना आसान नहीं है. जेल की दुनिया बहुत ही अलग होती है. आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है. ऐसा लगने लगता है जैसे सब खत्म हो गया है. आप नीचे गिरते ही चले जाते हैं.'






एक्ट्रेस ने कहा- हमें जेल में रहने वाले लोगों से सीखना चाहिए
रिया ने आगे बताया कि 'लेकिन उस गंदी दुनिया में भी लोग खुश हैं. मुझे जेल में रहने वाली महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली. जब जेल में एक समोसा भी बांटा जाता है, तो वह उसे देखकर भी खुश हो जाती हैं. एक समोसे को देखकर उनकी आंखों में अलग ही चमक आ जाती है. हमें उनसे सीखना चाहिए. हम बाहर दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं और वे सब इतने में ही खुश रहती हैं.'






जब जेल के अंदर Rhea Chakraborty को करना पड़ा था नागिन डांस
रिया ने बताया कि उन्होंने उन महीलाओं के लिए नागिन डांस भी किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने उन सबसे वादा किया था जब मेरी बेल हो जाएगी, तो मैं नागिन डांस करूंगी. लेकिन जब वह समय आया तो सिर्फ मुझे बेल मिली. मेरा भाई तब भी अंदर ही था. ऐसे में जेलर ने भी कहा कि रहने दो. लेकिन मुझे लगा आज मैं ऐसे चली गई तो मैं उनका दिल तोड़ दूंगी. फिर मैंने उन सब के साथ नागिन डांस किया. मैं वह पल नहीं भूल सकती. सभी महीलाएं मेरे साथ नीचे लेट कर नागिन डांस कर रही थीं. 


ये भी पढ़ें: Vinod Khanna Birth Anniversary: नेगेटिव किरदार निभाकर पॉजिटिव बने थे विनोद खन्ना, छह साल तक छिपाकर रखा था यह राज