बीते दिनों तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनका बिजली का बिल पहले की मुकाबले बहुत ज्यादा आया है. तापसी ने कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए बताया कि ये बिल उनके उस अपार्टमेंट का है जो फिलहाल खाली है. अब तापसी पन्नू के बाद एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के साथ भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. उनका बिल भी पिछले बिलों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. उन्होंने मई के महीने में उनका बिल 5510 रुपए का था वहीं जून में ये बिल 29700 रुपए का कैसे हो गया.
इसी के साथ, उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसके माध्यम से उन्होंने दिखाया कि जून के महीने में उनके यहां बिजली का बिल 36,000 रुपये आया है, जहां अप्रैल के महीने में 4,390 रुपये और मई में महज 3,850 रुपये का बिल आया था.
तापसी आगे लिखती हैं, "अब यह बिल उस अपार्टमेंट का है जहां कोई नहीं रहता है. यहां हफ्ते में केवल एक बार ही साफ-सफाई के लिए जाया जाता है. मुझे अब इस बात की फिक्र हो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बाहर तो उस अपार्टमेंट का उपयोग नहीं कर रहा है और आपने इस सच्चाई को जानने में हमारी मदद की है."