Priyanka Chopra 7 Layer Necklace: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग शादी खूब चर्चा में रही. 4-5 दिन तक उनकी शादी के फंक्शन चले. इस शादी में प्रियंका के सास-ससुर भी आए थे.  7 फरवरी को शादी हुई और अभी तक शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं. इस शादी में नीता अंबानी भी अपनी बहू श्लोका मेहता के साथ पहुंची थीं. एक्ट्रेस रेखा भी इस शादी का हिस्सा बनीं. 

रेखा ने पहना प्रियंका का नेकलेस!

रेखा का शादी से लुक वायरल हो रहा है. इस शादी में रेखा आइवरी टोन की साड़ी पहने नजर आई थीं. उन्होंने साड़ी के साथ सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन का 7 लड़ा नेकलेस पहना हुआ था. रेखा का ये नेकलेस लोगों के नोटिस में आ गया है. दरअसल, ये वैसा ही नेकलेस है जो प्रियंका ने अपनी शादी में पहना था. प्रियंका ने हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी में रेड कलर का लहंगा पहना था और उसके साथ ये 7 लड़ा नेकलेस पहना था. रेखा का नेकलेस देखने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शायद ये वो ही नेकलेस है जो प्रियंका ने पहना था.

बता दें कि रेखा और प्रियंका ने साथ में फिल्म कृष में काम किया है. इस फिल्म में रेखा ऋतिक रोशन की मां के रोल में थीं और प्रियंका चोपड़ा गर्लफ्रेंड के रोल में थीं.

प्रियंका के भाई की बात करें तो सिद्धार्थ की 2024 में अप्रैल में रोका सेरेमनी हुई थी. वहीं अगस्त 2024 में उनकी सगाई हुई थी. कपल को पहली बार नीता अंबानी के गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में साथ देखा गया था. उनकी शादी के फंक्शन की फोटोज काफी वायरल हैं. प्रियंका ने इस शादी में ननद होने का पूरा फर्ज निभाया. वो भाभी का लहंगा ठीक करती नजर आईं. 

ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Re Release BO Collection Day 3: नई फिल्मों को चटाई धूल, अपने लाइफटाइम कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड, 'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज में मचाया गदर