Rekha In Citadel Premiere: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा को एटरनल ब्यूटी कहा जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस एनएमएसीसी के ग्रैड गाला में स्पॉट की गई थी. इस दौरान रेखा के लुक की काफी तारीफ हुई. वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस को प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' के 'ब्लू कार्पेट' पर देखा गया. इस प्रीमियर नाइट में भी रेखा छा गईं.


'सिटाडेल' के प्रीमियर नाइट पर रेखा लगीं बेहद खूबसूरत
'सिटाडेल' के प्रीमियर पर रेखा रोज़ गोल्ड और पर्पल कलर्स की एक हाइब्रिड सिल्क आउटफिट में पहुंची थी. उन्होंने हैवी इयरपीस पहने थे और बालों को गजरे के साथ एक ट्रेडिशनल बन में बांधा था. रेखा इस लुक में वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


ब्लू कार्पेट पर रेखा ने पैप्स के साथ किया मजाक
ब्लू कार्पेट पर पोज देने के दौरान फेमस एक्ट्रेस ने वेन्यू पर मौजूद पैपराज़ी के साथ मज़ाक भी किया. उन्होंने पैप्स के साथ एक छोटी सी बातचीत के बाद मजाक में थप्पड़ मारने का इशारा भी किया. बता दें कि रेखा को पद्म श्री सम्मान मिला हुआ है. उन्होंने 2012 से 2018 में अपने कार्यकाल के अंत तक राज्यसभा सदस्य के मनोनीत सदस्य के रूप में भी काम किया है. वहीं रेखा ने अपने करियर में तमाम फिल्मों में काम किया है और कई शानदार ब्लॉबस्टर फिल्में भी दी हैं. 


कब और कहां स्ट्रीम होगी 'सिटाडेल'
वहीं 'सिटाडेल'  की बात करें तो ये एक एक्शन-स्पाई थ्रिलर शो है. इसे अमेजन स्टूडियोज और रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ बैनर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें डेविड वील शो रनर के रूप में हैं. सीरीज में में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ज मेडन ने लीड रोल प्ले किया है. ये सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.


ये भी पढ़ें:-'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा', Naga Chaitanya के अफेयर पर कमेंट करने की बात को Samantha Ruth Prabhu ने नकारा