Rekha Did Not Marry Again: रेखा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दर्दभरी रही है. एक्ट्रेस की शादी का काफी दुखद अंत हुआ था. इसके बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की. वहीं एक्ट्रेस ने एक बार इसकी वजह का भी खुलासा किया था.  

 रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने कर ली थी सुसाइडरेखा के कई सितारों संग अफेयर के किस्से चर्चा में रहे. अमिताभ बच्चन संग भी उनका रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा. हालांकि एक्ट्रेस ने 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैम मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. दुख की बात है कि उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी. उनकी शादी को एक साल भी नहीं हुआ था और मुकेश ने सुसाइड कर ली थी. मुकेश की मौत के बाद लोगों ने रेखा को खूब कोसा था. उन्हें डायन तक गया था. इस पूरी घटना से रेखा टूट गई थीं. तब से उन्होंने दोबारा शादी नहीं करने का फैसला किया. रेखा आज 70 साल की हो चुकी हैं और वे तन्हा जिंदगी गुजार रही हैं.

रेखा ने क्यों नहीं की कभी शादीमुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा ने कभी शादी नहीं की. दिग्गज अभिनेत्री ने एक पुराने इंटरव्यू में इसकी वजह का खुलासा किया था. दरअसल रेडिफ को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रेखा ने इस बारे में कहा था, “मैं अब किसी और को खोना नहीं चाहती.”

मदरहुड को लेकर रेखा ने क्या कहा था? रेडिफ़ को दिए इंटरव्यू में रेखा ने मदरहुड़ के बारे में भी बात की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने जीवन में बच्चों की कमी महसूस होती है, तो उन्होंने कुछ चौंकाने वाली बातें कही थी. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे अब वह लालसा महसूस नहीं होती.” रेखा ने कहा था , “भले ही मुझे बच्चों की परवरिश के लिए कोई आदर्श व्यक्ति मिल जाए, लेकिन ये मेरी वैल्यूज के लिए फेयर नहीं होगा. मैं ऐसी इंसान नहीं हूँ जो खुद को सिर्फ़ एक व्यक्ति के लिए समर्पित कर सकती हूं. अगर मेरा कोई बच्चा होता, तो मेरा पूरा ध्यान उन पर ही चला जाता और मैं किसी और चीज़ को टाइम या एनर्जी नहीं दे पाती.”

रिलेशन सिर्फ फैमिली तक सीमित नहीं हैरेखा ने आगे कहा था कि उनका रिलेशन सिर्फ़ परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बहुत बड़े दायरे तक फैला हुआ है. रेखा ने कहा , “और दुनिया भर में उन सभी बच्चों और लोगों का क्या, जिनसे मैं आध्यात्मिक रूप से जुड़ी हुई महसूस करती हूं? अगर मुझे रेखा होने का सौभाग्य मिला है, तो यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उन सभी के लिए उपलब्ध रहूं जो मुझसे संपर्क करना चाहते हैं.”

हालांकि रेखा ने कभी दोबारा शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने ये क्लियर किया कि अगर वे किसी रिश्ते में होती हैं, तो वे पूरी तरह डेडिकेटेड होतीं. उन्होंने कहा था, “मैं एक ऐसी इंसान हूं जो रिश्ते में सब कुछ देती हूं. मैं उसका बिस्तर बनाती, उसके कपड़े चुनती , उसके खाने की देखरेख करती  और यहाँ तक कि उसका लंच पैक करके खुद ही पहुंचाती. मैं इतनी फोकस्ड हूं.” रेखा ने आगे कहा था, “लेकिन यह सब करने का मतलब है कि मुझे उस बड़ी दुनिया से दूर होना होगा जो मुझे देखती है.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनका नज़रिया अवास्तविक लग सकता है, लेकिन वे अपनी भावनाओं के बारे में ईमानदार हैं

ये भी पढ़ें:-Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: संडे को ‘भूल चूक माफ’ ने उड़ाया गर्दा, डबल डिजीट में की कमाई, 8 फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा