Rekha On her Father Gemini Ganesan Death: रेखा के पिता जेमिनी गणेशन हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार थे. वे अपने दमदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते थे. जेमिनी गणेशन का 22 मार्च 2005 में निधन हो गया था. पर क्या आपको पता है रेखा ने पिता की मौत का शोक नहीं मनाया था. जब उन्हें पता चला कि उनके पिता का निधन हो गया है तो एक्ट्रेस की आंख से एक आंसू नहीं गिरे. इसके पीछे की वजह हम आपको बताने जा रहे हैं.

पिता के निधन पर नहीं रोईं थीं रेखाई टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा ने पिता के निधन पर शोक मनाने से इनकार कर दिया था. रेखा ने इंटरव्यू में कहा था, "मैं उनकी मौत पर शोक क्यों मनाऊं, जबकि उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं रहा. मेरे जीवन में उनका कोई खास योगदान नहीं था. मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने जीवन में उनके साथ कोई अप्रिय क्षण शेयर नहीं किया. वह सिर्फ मेरी कल्पना में मेरे लिए मौजूद थे". गौरतलब है कि रेखा जेमिनी गणेशन की दूसरी और अनऑफिशियल पत्नी पुष्पावलि की बेटी थीं. जेमिनी गणेशन ने अपने जीवन में कुल तीन शादियां की थीं. रेखा से कभी भी उनका कुछ खास लगाव नहीं रहा. यही कारण था कि पिता के निधन पर एक्ट्रेस ने दुख जाहिर नहीं किया.

बात करें जेमिनी गणेशन की तो 1950 से लेकर 1960 का दौर साउथ इंडस्ट्री में पूरी तरह से उनके नाम रहा. साउथ इंडस्ट्री में हंगामा मच गया, जब साल 2005 में एक्टर के निधन की खबर आई. जेमिनी के जीवन पर एक फिल्म 'महानती' भी बन चुकी है, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जेमिनी गणेशन के रोल में दुलकर सलमान नजर आए थे. साउथ सुपरस्टार होने के साथ ही जेमिनी गणेशन की पहचान रेखा के पिता के तौर पर भी होती है.

ये भी पढ़ें: 

Ranjeet Effect: जब रंजीत की वजह से घबरा गई थीं कपिल देव की भाभी, क्रिकेटर ने ऐसे समझाकर किया था शांत