Rekha On Alia Bhatt Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की अगर बात की जाए तो उसमें रेखा (Rekha) का नाम जरूर शामिल होगा. बीते महीने हुए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के दौरान सिनेमा जगत में अपने शानदार योगदान के लिए रेखा को ये खास अवॉर्ड मिला. ऐसे में रविवार को इस अवॉर्ड्स समारोह को टीवी पर ऑन एयर किया गया है. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रेखा सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अपना अवॉर्ड समर्पित कर उन्हें लीजेंड बताती हुईं नजर आ रही हैं. 


रेखा ने आलिया भट्ट को लेकर कही बड़ी बात


दरअसल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड को रविवार को सोनी टीवी पर ऑन एयर किया गया है. इस दौरान का एक प्रोमो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा और बी टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक साथ एक ही मंच पर दिखाई दे रही हैं. वीडियो में रेखा अपना अवॉर्ड आलिया के डेडीकेट कर उन्हें देश की फ्यूचर लीजेंड बताती हुईं नजर आ रही हैं. ऐसे में रेखा की ओर से इतनी बड़ी उपलब्धि सुन आलिया हैरान हो जाती हैं और वीडियो के अंत में फनी रिएक्शन देते हुईं दिखती हैं. आलिया का ये मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. जिसके चलते आलिया के इस वीडियो की काफी तारीफ की जा रही है. 






आलिया बनीं बेस्ट एक्ट्रेस 


बीते फरवरी के महीने में हुए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में शानदार किरदार अदा करने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना जा चुका है. वहीं आलिया के पति और बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को इसी अवॉर्ड समारोह में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि आने वाले समय में आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी, जोकि 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Arbaaz Khan के साथ बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी