मुबई: अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दर्शकों के सामने हमेंशा कुछ नया लेकर आने वाले इरफान एक बार फिर बहुत ही शानदार फिल्म लेकर आए है जिसे हर तरफ तारीफ मिल रही है. इस फिल्म की कहानी अब तक देखी जाने वाली लव स्टोरीज से बहुत ही अलग और यूनिक है. ये कहानी है योगी और जया की. योगी यानि इरफान खान और जया के किरदार में हैं साउथ की एक्ट्रेस पार्वती. ये कहानी है बढ़ती उम्र में सिंगल स्टेटस और एक फिर डेटिंग साइट्स में एक साथी की खोज की.


मूवी रिव्यू 'करीब करीब सिंगल': शानदार एक्टिंग से इरफान-पार्वती ने जीता दिल


जया विधवा है और योगी प्रजापति एक स्ट्रग्लिंग कवि. फाइनली इन दोनों की जान पहचान डेटिंग साइट पर होती है और फिर मुलाकात. इसके बाद शुरू होता है एक अजीब सा किस्सा. योगी जया को अपनी पुरानी तीन गर्लफ्रैंड्स की कहानियां बताते हैं और उनसे मिलने के लिए जया को राज़ी भी कर लेते हैं. दोनों का सफर देहरादून, राजस्थान और फिर सिक्कम के रास्ते गुज़रता है. इस बीच काफी कुछ उतार चढ़ाव भी आते हैं. क्या इन्हें इनकी मंजिल मिलती है या फिर ये दोनों रह जाते हैं करीब करीब सिंगल. ये जानने के लिए तो फिल्म देखना बनता है.


ये हैं इस फिल्म की कुछ खास बातें-


- निर्देशक तनुजा चंद्रा ने इस फिल्म के साथ कॉमेडी में अपना हाथ आज़माया है और कामयाब भी रहीं हैं.


- इरफान खान का अभिनय कमाल का है. इरफान हंसाते-हंसाते भावुक कर देने का हुनर खूब जानते हैं.


-साऊथ की अभिनेत्री पार्वती ने बेहतरीन अभिनय किया हैं . पार्वती की यह पहली हिंदी फिल्म है और उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.


-'करीब करीब सिंगल' एक सिंपल और फील गुड फिल्म है. जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.