मुंबई: अंखियों से गोली मार कर अपने दीवानों का बुरा हाल कर देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को फिर से शादी का प्रोपोजल मिला है. लाइमलाइट से खुद को दूर रखने वाली अभिनेत्री दोबारा शादी करने का प्रोपजल ट्विटर पर उनके एक फैन की तरफ से आया. जिस पर रवीना ने भी दिलचस्प जवाब दिया है.
अनवर अली नाम के एक शख्स, जिनका ट्विटर हैंडल @DrAnverAli अली के नाम से है, ने 43 साल की अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को ट्वीट कर के पूछा क्या आप मुझ से शादी करेंगी.
अपने फैन के ट्वीट पर रवीना ने कहा, ''सॉरी यार, आप मुझ से पूछने में 13 साल लेट हो गए है.'' आपको बता दें रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडवानी के साथ 13 साल पहले शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.