Ratna Pathak Shah On Naseeruddin Shah: दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार वह अपने स्टेंटमेंट के चलते मुश्किलों में भी घिर चुके हैं. अब रत्ना पाठक शाह ने पति नसीरुद्दीन शाह के बयानों को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि वह अक्सर नसीरुद्दीन शाह को लोगों के सामने अपनी ऐसी राय रखने से रोकती हैं, जिसकी वजह से कोई परेशानी ना हो.


समझदार होना चाहिए, लेकिन डरना नहीं है


रत्न पाठक शाह इन दिनों अपनी नई फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान रत्ना ने बताया कि उन्होंने नसीरुद्दीन को ऐसे स्टेंटमेंट देने से रोका है, जिसके चलते वह मुश्किल में ना पड़ जाए. रत्ना पाठक शाह ने कहा, 'आज के जमाने में कोई आकर खड़ा हो जाएगा घर पर हमारे, पत्थर डालने. वैसे भी काम मिलना कितना मुश्किल हो गया है. आज कल काम न मिलने के कई कारण हैं. इसलिए, समझदार होना चाहिए, लेकिन डरना नहीं है किसी से. 


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'डर लगता है, लेकिन क्या करें अगर दुनिया में जो गलत हो रहा है, उसको कोई पॉइंट आउट नहीं करेगा, तो वो सुधरेगा कैसे? खैर, अभी तक तो नैय्या नहीं डूबी है, बाकी आगे देखेंगे कि क्या होगा'.


रत्ना पाठक शाह की फिल्में 


वर्क फ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह बहुत जल्द आसमान भारद्वज की थ्रिलर फिल्म कुत्ते में नजर आएंगे. इसमें उनके अलावा अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वज जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, रत्ना पाठक शाह गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस में लीड रोल में दिखेंगी. पिछले साल रत्ना, जॉन अब्राहम स्टारर 'अटैक' में नजर आई थी. इसके अलावा उन्होंने 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह की मां के रोल में दिखी थीं.


रत्ना पाठक शाह टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में अहम रोल निभा चुकी हैं. इसके अलावा वह 'जाने तू या जाने ना', 'गोलमाल 3', 'कपूर एंड संस' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-Tunisha Sharma Case: नहीं कटेंगे शीजान खान के लंबे बाल, जेल में मिलेगी सुरक्षा, कोर्ट ने मानी एक्टर की ये मांग