Ratna Pathak Shah Troll : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) हिंदू त्योहार करवा चौथ पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो गई हैं. करवा चौथ, विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा हर मनाया जाने वाला एक दिवसीय त्योहार है, जिसमें महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं.


रत्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि ''इक्कीसवीं सदी में महिलाएं करवा चौथ जैसे प्राचीन रीति-रिवाजों का पालन करना जारी रखती हैं और इसे 'भयावह' करार दिया'. रत्ना पाठक का बयान लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है वो एक्ट्रेस के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.


एक यूजर ने इसकी तुलना हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं से की और ट्वीट किया, "हिजाब पहनने वाली आधुनिक महिलाएं 'पसंद की स्वतंत्रता' हैं, करवा चौथ कर रही आधुनिक महिलाएं 'भयावह' हैं."


एक अन्य ने कहा, "मैं करवाचौथ करती हूं क्योंकि मैं एक स्वतंत्र देश में रहती हूं जहां मैं जो मानती हूं उसका पालन कर सकती हूं. मैं एक आधुनिक महिला हूं क्योंकि मैं दूसरों के बारे में निर्णय नहीं लेती हूं. मैं एक बुद्धिमान महिला भी हूं क्योंकि मैं अपने अधिकारों को जानती हूं.''एक अन्य ने टिप्पणी की, "कितना शर्मनाक विचार, व्रत या रोजा रखने वाले लोगों से यह कहने की हिम्मत करें? हैशटैग-रत्ना पाठक शाह." इसके अलावा भी ट्विटर लोग तमाम तरह के ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






















रत्ना पाठक शाह ने दिया था ये बयान...
पिंकविला से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि किसी ने उनसे पिछले साल पूछा था कि वो करवा चौथ पर पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं या नहीं? इस पर उन्होंने कहा, 'क्या मैं पागल हूं, जो ऐसा करूंगी?' रत्ना पाठक ने आगे कहा, 'क्या ये भयानक नहीं है कि पढ़ी-लिखी आधुनिक महिलाएं भी करवा चौथ करती हैं. वो पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, जिससे उन्हें विधवा होने का कोप न झेलना पड़े. क्या भारतीय के संदर्भ में एक विधवा के लिए यह एक भयानक स्थिति नहीं है. क्या मुझे वो सब कुछ करना चाहिए, जो मुझे विधवापन से दूर रख सके, हैरत है. 21वीं सदी में भी हम इस तरह की बातें कर रहे हैं? हैरानी की बात है कि शिक्षित महिलाएं भी ऐसा कर रही हैं.'

Tribute to Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला के नाम की टीशर्ट पहन रैपर ड्रेक ने किया कॉन्सर्ट, वायरल हुआ वीडियो