Ratna Pathak Reaction: रत्ना शाह पाठक इन दिनों अपनी फिल्म 'धक-धक' को लेकर सुर्खियों में हैं.उनकी फिल्म 13 अक्टूबर को ही रिलीज हुई है. फिल्म को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 'धक-धक' को तापसी पन्नू ने बनाया  है और तरुण डुडेजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रत्ना पाठक के साथ फातिमा सना शेख, संजना सांघी और दीया मिर्जा लीड कैरेक्टर्स प्ले करती दिखाई दी हैं.

इस बीच इंडिया टुडे से बात करते हुए रत्ना पाठक ने एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच एज गैप को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा- 'उन्हें शर्म नहीं आती तो मैं क्या कहूं? उन्हें अपनी बेटियों से कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करने में कोई शर्म नहीं है, इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मेरा मतलब है कि यह शर्मिंदगी है.'

महिलाओं के हालात पर क्या बोलीं रत्ना?इस दौरान रत्ना ने समाज और सिनेमा ने महिलाओं के हालात पर बदलाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि बदलाव जरूर होगा. 'धक-धक' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'महिलाएं अब बुर्का या घूंघट में नहीं रह रही हैं, हम आज आर्थिक रूप से ज्यादा प्रैक्टिकल हैं, हम कुछ कहानियों को आगे बढ़ाएंगे, महिलाएं अपना रास्ता बनाएंगी, इसमें समय लगेगा लेकिन हम अपना रास्ता जरूर बनाएंगे.'

'धक-धक' से शेयर किया खास एक्सपीरियंसरत्ना पाठक ने इससे पहले फिल्म 'धक-धक' से अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि 'धक-धक' के लिए उन्होंने 65 साल की उम्र में बाइक चलाना सीखा. उन्होंने कहा कि वे कई बार अपने सपनों में बाइक चला चुकी हैं और वे लोगों को बाइक चलाता देख सोचती थीं कि एक दिन वो भी इसी तरह बाइक चलाएंगी. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह दिन 65 साल की उम्र में आकर आएगा.

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Animal के साथ Sam Bahadur के क्लैश पर Vicky Kaushal ने किया रिएक्ट, कहा- हम ऑडियंस के लिए काम करते हैं, एक-दूसरे के लिए नहीं