Sikandar: रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. उनकी फिल्म पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर हैं. रश्मिका की एक्टिंग फिल्म में बहुत पसंद की गई है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. रश्मिका पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की और बताया कि कैसे एक्टर ने उनका ध्यान रखा था जब वो फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गई थीं.

रश्मिका मंदाना और सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की अनाउंसमेंट बहुत पहले कर दी गई थी. सिकंदर को मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं.

रश्मिका ने सलमान के बारे में कही ये बातइंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा- 'ये सपने के सच होने जैसा है. वो बहुत ही स्पेशल इंसान हैं और डाउन टू अर्थ हैं. जब हम शूटिंग कर रहे थे तब मैं बीमार हो गई थी. जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझसे पूछा मैं ठीक हूं कि नहीं और क्रू से मेरे लिए हेल्दी फूड, गर्म पानी सबकुछ लाने के लिए कहा.' रश्मिका ने आगे कहा- मैं सिकंदर के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. ये मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है. मैं फैंस को इसे देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.

सलमान ने इस साल जून में सिकंदर के बारे में एक अपडेट शेयर किया था, जिसमें फैंस ने उन्हें सेट पर एक नए लुक में देखा था, जिसमें वे मूंछ और दाढ़ी के साथ नजर आए थे. सिकंदर का सलमान का लुक बहुत ही शानदार है. अब फैंस को इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं हो रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही विक्की कौशल के साथ छावां में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में OTT पर हो रही हैं स्ट्रीम, आज ही निपटा लें