Rashmika- Ranbir Watched Pathaan: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होने पर इतिहास रच दिया है. फैंस बड़े पर्दे पर शाहरुख खान के कमबैक का जमकर जश्न मना रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को फैंस, सेलेब्स और क्रिटिक्स से भरपूर सराहना मिली है. वहीं अब ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर ने भी ‘एनिमल’ टीम के साथ ‘पठान’ को सिनेमाघरों में एंजॉय किया.

रश्मिका मंदाना ने ‘पठान’ को बताया ट्रीटरश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टा पर ‘एनिमल’ की टीम के साथ पठान देखने की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रश्मिका मंदाना को-एक्टर रणबीर और बाकी ‘एनिमल’ टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही शाहरुख, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, वाईआरएफ और डायरेक्शन को उन्हें लार्जर देन लाइफ ट्रीट करने के लिए थैंक्यू भी कहा. रश्मिका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ टीम एनिमल ने पठान देखी और खूब एंजॉय भी किया.. (शाहरुख खान) सर (दीपिका पादुकोण) मैम (जॉन अब्राहम) सर.. एक बेहतरीन ट्रीट.. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सिद्धार्थ आनंद सर और वाईआरएफ को बधाई."

रश्मिका वर्क फ्रंटरश्मिका को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ ‘मिशन मजनू’ में देखा गया था.ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म को शानदार रिव्यू मिला है. इसके पहले रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन के साथ गुड बाय में नजर आई थीं. रश्मिका जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा: द रूल में नजर आएंगी. वह संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ में भी बिजी हैं. मेकर्स ने हाल ही में इस क्राइम थ्रिलर से रणबीर के पहले लुक को शेयर किया था और लिखा था, "रेव एंड रेडी टू टेक ओवर 2023! इट इज द ईयर ऑफ एनिमल."

ये भी पढ़ें:-Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस को दुबई जाने की मिली इजाजत, जानिए- किन शर्तों पर कोर्ट ने अर्जी की है मंजूर