बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) और अभिनेता सनी कौशल (Sunny Kaushal ) की फिल्म 'शिद्दत' (Shiddat) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ मोहित रैना (Mohit Raina) और एक्ट्रेस डायना पेंटी भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म के प्रोमो में राधिका मदान और सनी कौशल के बीच अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. 


'शिद्दत' फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कुणाल देशमुख ने. ये फिल्म 1 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में राधिका कृतिका के रोल में है. और सनी कौशल जग्गी का किरदार निभा रहे हैं.  ट्रेलर में दिखाया गया है कि कृतिका की सगाई किसी और से हो जाती हैं, फिर भी उनकी नजदीकियां जग्गी के साथ बढ़ जाती हैं. दोनों के बीच में बेहद प्यारी सी नोक झोंक देखने को मिल रही हैं. राधिका जब जग्गी को सीपीआर देने की कोशिश करती हैं तो जग्गी उस किस समझने लगता हैं. कृतिका उसे बताती है कि उनकी सगाई हो चुकी है बावजूद इसके जग्गी उनके प्रति अपने प्यार को दर्शाता रहता है.


वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में मोहित रैना और डायना पेंटी की जोड़ी भी दिखाई गई हैं. राधिका और सनी  ने भी इस ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा “शिद्दत ट्रेलर! #ShiddatTrailer के साथ प्यार की ताकत को अभी महसूस करें. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई समेत लंदन, पेरिस और ग्लासगो में शूट की गई है.


आपको बता दें कि ये फिल्म पिछले साल सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसके रिलीज में देरी हुई.


ये भी पढ़ें :-


Akshay Kumar की मां के निधन पर PM Modi ने भेजा शोक संदेश, एक्टर ने कहा- ये सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे


KBC 13: Amitabh Bachchan के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे गोल्ड मेडल विनर Neeraj Chopra - PR Sreejesh, दिल छू लेगी दोनों के संघर्ष की दास्तां