नई दिल्लीः अपने रैप सॉन्ग के जरिए नाम कमा चुके पंजाबी सिंगर व मशहूर रैपर 'बादशाह' ने रोल्स रॉयस कार खरीदी है. फोटो शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा है ''अपना टाइम आ गया.'' बादशाह ने इंस्टाग्राम के जरिए कार का फोटो पोस्ट किया. एनडीटीवी के मुताबिक कार की कीमत 6.46 करोड़ बताया जा रहा है.

बादशाह ने फोटो का कैप्शन लिखा है, ''लंबी सफर की शुरूआत में हमारे परिवार में कार का स्वागत है.'' बादशाह की फैमिली ने इस कार के साथ फोटो भी खिंचवाया है जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

बता दें कि रैपर बादशाह बॉलीवुड फिल्मों में जल्द ही एक्टिंग करते दिखेंगे. उन्होंने कहा था कि वे फिल्म को लेकर बहुत ही घबराए हुए हैं लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं. निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रही शिल्पी दासगुप्ता की यह फिल्म एक लाइफ एंटरटेनर है. निर्माता भूषण कुमार और महावीर जैन ने निर्देशक से निर्माता बने मृगदीप सिंह लांबा के साथ अभी तक बिना शीर्षक वाली इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना बादशाह ने बताया, "मैं बहुत घबराया हुआ हूं. हालांकि अब मैं इसमें कूद चुका हूं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. भूषण जी और मृग दोनों ने मुझे बहुत समझाया कि कैसे ये किरदार मेरे लिए परफेक्ट है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो काफी अनूठी और अलग है." सोनाक्षी सिन्हा से साथ बॉलीवुड में एक्टिंग करियर शुरू करेंगे बादशाह, कहा- मैं बहुत घबराया हुआ हूं ऋषि कपूर ने कैंसर से जीती जंग, भाई रणधीर कपूर और दोस्त राहुल रवैल ने की पुष्टि