बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दोनों ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है. रणवीर सिंह ने साल 2010 में बॉलीवुड में कदम रखा था तो वहीं दीपिका पादुकोण 2007 से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. आज हम आपको कपल की नेटवर्थ बता रहे हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के पास मुंबई के प्रभादेवी में ब्यूमोंड टावर्स में एक सी-फेसिंग मल्टी स्टोरी अपार्टमेट है. कपल ने हाल ही में बांद्रा के पाली हिल में एक आलीशान क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट भी खरीदा है, जो शाहरुख खान के बंगले मन्नत के नजदीक है. रणवीर दीपिका के पास लग्जरियस गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. लेकिन क्या है आप जानते हैं कि दीपिका और रणवीर में ज्यादा अमीर कौन है.
रणवीर सिंह की फिल्म फीस और नेटवर्थ
- रणवीर सिंह ने साल 2010 में यशराज फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
- एक्टर के फिल्मी करियर को अब 15 साल हो चुके हैं और अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.
- रणवीर सिंह ने 'गली बॉय', 'सिम्बा', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' जैसी फिल्में कीं.
- वक्त के साथ-साथ रणवीर की डिमांड बढ़ी और सियासत की रिपोर्ट की मानें तो अब उनकी एक फिल्म की फीस 30-40 करोड़ है.
- रणवीर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती है. उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 3 से 5 करोड़ रुपए है.
- मल्टीपल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह की कुल नेटवर्थ 245 करोड़ रुपए है.
दीपिका पादुकोण की फीस और नेटवर्थ
- दीपिका पादुकोण ने कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' (2006) से एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'ओम शांति ओम; (2007) थी.
- एक्ट्रेस ने 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी', 'पीकू', 'ये जवानी है दीवानी', 'पठान' और 'फाइटर' जैसी हिट फिल्में दी हैं.
- दीपिका का नाम बॉलीवुड की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार किया जाता है.
- मल्टीपल रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं.
- वहीं सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए दीपिका 7 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
- न्यूज18 की रिपोर्ट के हिसाब से दीपिका पादुकोण की टोटल नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए है.
ऐसे में साफ है कि दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह से कहीं ज्यादा अमीर है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ रणवीर से दोगुना से भी ज्यादा है.