नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह ने आगामी फिल्म 'पद्मावती' की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली अभिनेताओं से बेहतरीन अभिनय करवाना जानते हैं. उल्लेखनीय है कि रणवीर और भंसाली तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 'गोलियों की रासलीला : रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में साथ काम किया था.



एक साक्षात्कार में रणवीर ने कहा, "अगर मैं यह कहूं कि भंसाली अभिनेताओं के साथ कैसे काम करते हैं, तो मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं होंगे. उनका अभिनेताओं से शानदार अभिनय करवाना अद्वितीय है."

बॉलीवुड के 31 साल के अभिनेता ने भंसाली को हिंदी फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार बताया.

रणवीर ने कहा, "मैं उन्हें हिंदी फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार मानता हूं. ऐसी कुछ चीजें हैं, जो केवल वहीं कर सकते हैं."

इस फिल्म में रणवीर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर को प्रमुख भूमिकाओं में देखा जाएगा.