मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कैमरे की ओर पोज कर डराते नजर आ रहे हैं. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा किया जिसमें वह मुंह में दो नकली दांत लगाए और हाथों को कानों की तरफ ले जाकर एक वैम्पायर की तरह किसी को डराते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी और खास यादें साझा करते रहते हैं. रणवीर बॉलीवुड में अपने अतरंगे लिबासों और अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं.
रणवीर सिंहग के काम की बात करें तो वो फिलहाल फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक कबीर खान हैं. हाल ही में रणवीर ने फिल्म ‘83’ के लंदन शेड्यूल को पूरा किया है. फिल्म में साल 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत को दर्शाया जाएगा, जिसमें रणवीर उस वक्त टीम के कप्तान रहे कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें:
वीना मलिक-अश्मित पटेल से लेकर पुनीत-बंदगी तक, Bigg Boss के घर में खुलेआम आशिकी करते दिखे ये सितारे
Paris Fashion Week: स्ट्रेपलेस ड्रेस में नज़र आईं दीपिका पादुकोण, कातिलाना अंदाज से लूटा फैंस का दिल, देखें
'बागी 3' में हुई Ankita Lokhande की एंट्री, कहा- दर्शक मुझे बिल्कुल अलग अंदाज में देखेंगे
'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आ रहीं तापसी बोलीं- इसी का कर रही थी इंतजार
Oscar Awards 2019: ‘गली ब्वॉय’ को लेकर बोलीं जोया- मैं कॉम्पिटिशन से नहीं डरती