रणवीर सिंह पिछले साल आई निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' के हीरो थे, उनका कहना है कि वह हमेशा से ही उनके हीरो बनना चाहते थे. रणवीर ने कहा, "रोहित एक्शन-एंटरटेनमेंट और मसाला शैली के किंग हैं. मैं हमेशा से ही उनका हीरो बनना चाहता था और जब मुझे यह मौका मिला तो मैंने खुद को इसमें उड़ेल दिया. हम दोनों ही अंदर से एंटरटेनर्स हैं- हमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना पसंद है."


फिल्म में रणवीर पुलिस अफसर संग्राम भालेराव के किरदार में थे. रणवीर के लिए यह किरदार उनके दिल में एक खास जगह रखती है. रणवीर ने कहा, "संग्राम भालेराव हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा क्योंकि मुझे एक ऐसी फिल्म, एक ऐसी शैली में काम करने को मिला जो मेरा घर है. मुझ पर यकीन करने और इस पावर पैक्ड कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनाने के लिए मैं रोहित शेट्टी का शुक्रगुजार हूं." 'सिम्बा' ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, शनिवार को एंड पिक्चर्स पर इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होगा.





83 में आएंगे नजर


सिंबा के बाद रणवीर सिंह की अगली फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर होगी. फिल्म 83 में रणवीर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर का लुक भी सामने आ चुका है. इसमें रणवीर मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं और उनका हेयरस्टाइल भी काफी बदला हुआ है. कुल मिलाकर वह कपिल की तरह दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में रणवीर अपने हाथ में लेदर बॉल को उछालते दिख रहे हैं.





यह फिल्म साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाएंगी.