Ranveer Singh On Photoshoot: न्यूड फोटोशूट कराने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस पूरे विवाद के बाद गुरुवार की रात को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो सबको लगा कि रणवीर इस मौके पर न्यूड फोटो विवाद और अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बारे में कुछ बोलेंगे. अपनी पहली प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन रणवीर ने अपने अंदाज़ में मस्ती की, कपिल देव की मिमिक्री, अपनी फिल्म 'गली बॉय' का रैप सॉन्ग भी सुनाया, मगर रणवीर ने वो सब नहीं कहा जो लोग उनसे सुनना चाहते थे. न्यूड फोटोशूट मामले पर रणवीर ने अपनी चुप्पी को बरकरार रखा.


रणवीर सिंह ने साधी चुप्पी
मौका था 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से अनाउंसमेंट से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का. ऐसे में रणवीर ने फिल्मफेयर को लेकर बचपन से जुड़ी अब तक की तमाम यादों को मीडिया के साथ शेयर किया, मगर 45 मिनट चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूड फोटोशूट विवाद पर वो कुछ नहीं बोले. इस मौके पर मीडिया को सवाल पूछने का कोई मौका भी उपलब्ध नहीं कराया गया था क्योंकि वहां मीडिया के लिए सवाल-जवाब की व्यवस्था नहीं की गयी थी. 


अर्जुन कपूर के साथ शो करेंगे होस्ट
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर ऐलान करने आए रणवीर ने बताया कि वो इस साल पहली बार शो को होस्ट करेंगे और उनके को-होस्ट होंगे अर्जुन कपूर. उन्होंने‌ कहा, "एक लम्बे समय से मेरे पार्टनर इन क्राइम रहे अर्जुन कपूर के साथ मिलकर मैं शो को होस्ट करनेवाला हूं जिसे लेकर मैं खासा उत्साहित हूं. अर्जुन मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मेरे बारे में ऐसी कोई बात नहीं है, जो वो नहीं जानते हैं".


बता दें कि 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन मुम्बई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 30 अगस्त को किया जाएगा और इसे 9 सितंबर को कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा. इस बार शो में परफॉर्म करनेवालों में अब तक कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी के नाम सामने आए हैं. इस मौके पर रणवीर ने भी कई दफा फिल्मफेयर के स्टेज पर परफॉर्म करने की यादा ताजा कीं, लेकिन रणवीर के लिए अब तक का सबसे यादगार लम्हा क्या था?  इसपर रणवीर‌ ने कहा, "मेरी सबसे यादगार रातों में फिल्मफेयर की कई रातों का शुमार है. जब मैंने 'बाजीराव मस्तानी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था, तो‌ मेरे सामने पहली कतार में मेरे आइडल अमिताभ बच्चन बैठे थे, वो शख्स जिसने मुझे एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया. मैं लफ्जों में बयान नहीं कर सकता हूं कि उस वक्त मुझे कैसा महसूस हो रहा था".


रणवीर ने इस मौके पर शो से जुड़ी अपनी एक और खास याद ताजा की और बताया कि माधुरी दीक्षित के हाथों अवॉर्ड लेना उनके लिए उनके करियर का एक और यादगार लम्हा था. उन्होंने कहा, "मुझे 'गली बॉय' के लिए माधुरी दीक्षित के हाथों अवॉर्ड मिला था. वो पल मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल बन गया. उसी साल दीपिका को 'पीकू' के लिए अवॉर्ड मिला था. उस वक्त उसके साथ उनके माता-पिता भी साथ थे. जिन्हें मैं चाहता हूं, वो लोग वहां बैठे हुए थे. ऐसे में मेरे लिए वो एक यादगार लम्हा होने के साथ-साथ एक जज्बाती पल भी था जिसे मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा."


खैर, जल्द ही फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई, फिर रणवीर ने तस्वीरें खिंचवाई और इससे पहले की मीडिया उनसे किसी तरह का कोई भी सवाल पूछ पाता रणवीर बिजली की रफ्तार से वहां से चले गये. अब देखना होगा कि रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट के विवाद के मामले में अपनी चुप्पी कब तोड़ते हैं.


ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' Prabhas के साथ काम करना चाहते हैं कन्‍नड़ स्‍टार Kiccha Sudeep, सामने रखी ये एक बड़ी शर्त!


तीसरी बार मां बनीं 'बिग बॉस 8' फेम Dimpy Ganguly, वाटर बर्थ के बारे में खुलकर बताया अपना अनुभव