Ranveer Singh Bond With Sister-in- Law: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं. दोनों ही एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं. वहीं ये एक दूसरे की फैमिली को भी काफी मान-सम्मान देते हैं. बात करें रणवीर सिंह की तो वह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की फैमिली के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. स्पेशली दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण के साथ रणवीर की काफी बनती है. एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनकी दीपिका की बहन से नोंक-झोंक होती रहती है.

फुटबाल क्लब की टीमों को लेकर होती है बहसएक न्यूज पोर्टल से बातचीत में, रणवीर ने खुलासा किया था कि वह दीपिका की बहन अनीशा के साथ अक्सर फुटबॉल क्लब की अपनी-अपनी च्वाइस को लेकर बहस करते हैं. जहां रणवीर आर्सेनल के फैन हैं तो वहीं अनीशा मैनचेस्टर यूनाइटेड का सपोर्ट करती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रणवीर ने खुलासा किया कि जब दोनों टीमों का फेस-ऑफ होता तो घर का माहौल गर्मा सकता है. एक्टर ने ये भी कहा कि जब वे दोनों एक साथ बैठकर आर्सेनल वर्सेज मैन यू देख रहे होते हैं, तो यह हमेशा एक इंटरेस्टिंग टाइम होता है.

 

अनीशा और रणवीर के बीच है स्पेशल बॉन्डबता दें कि अनीशा पादुकोण एक प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर हैं और दीपिका पादुकोण की छोटी बहन हैं. उनके पिता, प्रकाश पादुकोण भारत के एक पूर्व बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं. अनीशा रणवीर सिंह के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वे अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैं.

रणवीर सिंह वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द रोहित शेट्टी की 'सर्कस' में नजर आएंगें. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े भी अहम रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा, रणवीर सिंह करण जौहर की 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आएंगें. इस फिल्म में वह आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-इस कारण 284 करोड़ के ऐड ऑफर को George Clooney ने ठुकराया था, अनिल कपूर संग बातचीत में हुआ खुलासा