Simmba 2: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer SIngh) इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटिड एक्टर्स में से एक हैं. वह हर बार अपनी एक्टिंग और एनर्जी से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. हर फिल्म में रणवीर का फैंस को अलग अंदाज देखने को मिलता है. रणवीर ने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. पहली फिल्म के बाद से ही रणवीर छा गए थे. उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रणवीर ने 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'गली बॉय' जैसी फिल्मों से अपनी अलग छाप छोड़ दी थी. अब रणवीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वह अपनी एक फिल्म का सीक्वल लेकर आएंगे. रणवीर की फिल्म 'सिंबा' का सीक्वल आएगा.


फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने अपनी हिट एक्शन फिल्म सिंबा के सीक्वल के बारे में बात की. जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. सिंबा के सीक्वल के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा-  वह बहुत ही निराश होंगे अगर जैसा सीक्वल होना चाहिए वैसा नहीं होगा. वह मेरे सबसे फेवरेट किरदार में से एक है और इसे फ्रेंचाइजी के मुताबिक ही डिजाइन किया गया था. जब भी रोहित भाई फोन करेंगे मैं चला जाऊंगा.


ये भी पढ़ें: Ranveer Singh On Hindi Debate: रणवीर सिंह को क्यों कहना पड़ा- ''भारतीय सिनेमा एक है यार''


सिंबा है मेरी फेवरेट
रणवीर ने आगे कहा कि सिंबा 2 बनेगी और ये मेरी अपनी फेवरेट फिल्मों में से एक है. ये मेरी अपनी फेवरेट परफॉर्मेंस है.  मुझे ये पसंद है और मैं इसे जरुर करूंगा. रणवीर ने आगे कहा- सिंबा बहुत ही चैलेंजिंग थी.  आप एक ऐसे  सब्जेक्ट पर काम कर रहे हैं जो मजाक नहीं है.  सिंबा के शुरुआत में आपकी लाइफ कलरफुल थी लेकिन  सेकेंड हाफ में आप ऐसा इंसान बन जाते हैं जो सही के लिए खड़े होते हैं. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से शालिनी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें: Yash Video: फिल्मों में खूंखार विलेन को धूल चटाने वाले 'केजीएफ' एक्टर यश को उनके ही बच्चे ने कुछ इस तरह से डरा दिया