नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने अजीबो गरीब फैशन सेंस के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपने अलग लुक के कारण सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल होते रहे हैं. हाल ही में रणवीर ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का पोज को कॉपी करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है.
रणवीर कपूर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं इसके साथ ही उनके करीबी दोस्त बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ''सूरज हुआ मद्धम, बाबा जलने लगा.आसमान ये हाय रानो की स्माइल से पिघलने लगा.''
बता दें कि रणवीर ने शाहरुख खान की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के एक सीन को कॉपी करते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसमें रणवीर सिंह खुले आसमान के नीचे शाहरुख खान की तरह पोज करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर रणवीर के प्रसंशक भी काफी कमेंट कर रहे हैं.