बॉलीवुड के गलियारे इन दिनों रणवीर और दीपिका की शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स की खबरों से पटे पड़े हैं. 14 और 15 नवंबर को इटली में दोनों ने शादी रचाई. जिसके बाद ये कपल मुंबई वापस लौट आया और 21 नवंबर को बेंगलुरू में एक शानदार रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन के बाद अब ये दोनों 28 नवंबर को एक और ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं.
ये दोनों दो वेडिंग रिसेप्शन देने वाले हैं ये तो सबको पता था लेकिन अब खबर आ रही है कि ये कपल 3 दिसंबर को तीसरा रिसेप्शन भी देने वाले हैं. इस रिसेप्शन का इन्वीटेशन कार्ड भी सामने आया है. रणवीर-दीपिका के रिसेप्शन का ये कार्ड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने शेयर किया है.
दरअसल, रणवीर और दीपिका को शादी की शुभकामनाएं देते हुए मनीषा ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ''कितना खूबसूरत कपल है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आप दोनों को शादी के ढेर सारी शुभकामनाएं. मैं बेहद दुखी हूं कि मैं शादी के जश्न में शामिल नहीं हो पाउंगी क्योंकि मैं बाहर हूं.''
इस ट्वीट को लेकर एक फैन ने मनीषा से कहा कि रणवीर-दीपिका ने अपनी शादी में किसी को भी नहीं बुलाया तो आप दुखी क्यों हैं. दोनों ने बॉलीवुड में से किसी को भी इन्वाइट नहीं किया. इसके जवाब में मनीषा ने रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा , वैसे में सफाई देना पसंद नहीं करती.
मनीषा कोइराला ने जो कार्ड शेयर किया है उसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि 1 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात को रिसेप्शन है. इसमें 9 बजे का वक्त भी तय किया गया है. इस कार्ड में ड्रेस कोड भी लिखा गया हुआ है. पार्टी में ब्लैक ड्रेस कोड रखा गया है. अब रणवीर -दीपिका तीसरी बार रिसेप्शन देने वाले हैं या कुछ खास बॉलीवुड सेलेब्स को पार्टी देने वाले हैं ये कह पाना फिलहाल मुश्किल है.