नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल नवंबर में शादी रचाने जा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि 20 नवंबर को इटली में इनकी शादी होगी. अब ताजा जानकारी ये सामने आई है कि शादी से 10 दिन पहले दीपिका पादुकोण की मां उज्जला पादुकोण ने नंदी पूजा का आयोजन करेंगी. दीपिका और रणवीर इसमें साथ पूजा करेंगे.

खबरों के मुताबिक इस पूजा का आयोजन बैंगलोर में दीपिका पादुकोण के घर पर ही किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए रणवीर सिंह का पूरा परिवार भी बैंगलोर  पहुंचेगा.

बता दें कि इटली में होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग में गिने चुने लोगों को ही बुलाया जाएगा जिनमें उनके कुछ दोस्त और नजदीकी लोग ही शामिल हैं. शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. रणवीर और दीपिका दोनों ही अपनी शादी को टॉप सीक्रेट और मीडिया लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं इसलिए डेस्टिनेशन वेडिंग का फैसला लिया है.

इनकी लव स्टोरी 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट से शुरू हुई. इसके बाद अवॉर्ड फंक्शन से लेकर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते दिखाई दे चुके हैं. दीपिका और रणवीर को जोड़ी कई फिल्मों में भी साथ नज़र आई है. आखिरी बार ये दोनों जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में दिखाई दिए थे. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की जबरदस्त फैंन फॉलोइंग हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस जोड़ी के कई सारे फैंन पेज बनाए हुए हैं. बता दें कि इनके फैंस इस जोड़ी का नाम 'दीपवीर' रखा है.