Ranveer-Alia Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: फिल्ममेकर करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज डेट का एलान हो गया है. सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer singh) और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाती हुए नजर आएगी. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज होगी.


कब रिलीज होगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 


शनिवार को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने ऑफिशियलव इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट की घोषणा की है. करण जौहर ने इस पोस्ट में लिखा है कि- 7 साल बाद अपने पहले घर-सिनेमाघर में लौटने का वक्त आ गया है. अपनी सातवीं फिल्म के सेट पर मुझे एक नहीं बल्कि कई शानदार कलाकारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है. ये एक ऐसी कहानी है जो परंपराओं की जड़ो की तक जाती है और इस कहानी का संगीत आपके दिल को आसानी से छू जाएगा. अब इंतजार खत्म हुआ. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अगले साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 






सलमान खान की फिल्म से भिड़ेगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहुचर्चित फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)अगले साल ईद के मौके पर यानी 22 अप्रैल को रिलीज होगी. वहीं सलमान की इस फिल्म की रिलीज के 6 दिन बाद रणवीर सिंह (Ranveer singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में ये बज बना हुआ है कि सलमान खान की इस फिल्म के साथ करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की क्लैश देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में कार्तिक आर्यन से रिप्लेस होने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा