पीएम मोदी ने देशभर की जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान देश सेवा कर रहे कर्मियों के साहस को सलाम करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अपील करते हुए 5 बजे घर अपने घरों की छत और बालनी में तालियां, थालियां और घंटियां बजाने के लिए कहा था. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी की इस अपील को फॉलो करते हुए ऐसा ही किया. ऐसे में रणवीर-दीपिका, करण जौहर, वरुण धवन, अमित गौर, पूरे बच्चन परिवार की खास तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं.

अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ घर की छत पर पहुंचे. सभी के हाथों में घंटियां दिखाई दीं. वीडियों में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, आराध्या, श्वेता बच्चन समेत पूरा परिवार इस दौरान घर की छत पर दिखाई दिया.

इस वीडियो में आप रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करते देख सकते हैं. फिल्म मेकर करण जौहर अपने परिवार के साथ घर की छत पर दिखाई दिए.  बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी इस दौरान थाली बजाती दिखाई दीं. इस वीडियो में आप अमित गौर को देख सकते हैं.  करण जौहर के बच्चे यश और रूही भी इसमें हिस्सा लेते दिखाई दिए.  बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी परिवार के साथ बालकनी में इस अंदाज में नजर आईं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड