Ranjeet On Sholay Gabbar Role: रमेश सिप्पी द्वाका निर्देशित अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र स्टारर ‘शोले’ को भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक मास्टर पीस कहा जाता है. इस फिल्म की कहानी, हर किरदार से लेकर डायलॉग्स, गाने सब कुछ बेहद यादगार है. ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से भी एक है.


इस फिल्म में यूं तो हर कैरेक्टर ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी लेकिन गब्बर सिंह का किरदार सबसे ज्यादा फेमस हुआ था. गब्बर सिंह के डायलॉग 'कितने आदमी थे?'  ये आज भी बेहद पॉपुलर है. गब्बर सिंह के इस आइकॉनिक किरदार में अमजद जान ने जान फूंक दी थी. वैसे अमजद इस रोल के लिए फर्स्ट चाइस नहीं थे. बल्कि इस किरदार के लिए बॉलीवुड के कई और विलेन को लेने पर विचार किया गया था. सालों बाद अब इसका खुलासा हुआ है.


अमजद नहीं रंजीत थे गब्बर के रोल के लिए पहली पसंद
एनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के बेहद फेमस विलेन रहे रंजीत ने खुलासा किया है कि शोले का गब्बर का रोल उन्हें ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. एक्टर ने इसकी वजह का भी खुलासा किया है. रंजीत ने बताया की  डैनी के साथ अपनी दोस्ती की रिस्पेक्ट करते हुए उन्होंने शोले का गब्बर का आइकॉनिक रोल ठुकरा दिया था.




क्यों रंजीत ने ठुकरा दिया था गब्बर का रोल?
अमर अकबर एंथोनी एक्टर ने कहा, 'जब वे मेरे पास आए तो उन्होंने मुझसे कहा कि डैनी अब नहीं आएंगे. दरअसल, मुझे रोल के बारे में भी कोई आइडिया नहीं था.' मैंने उनसे साफ कह दिया, 'डैनी मेरा अच्छा दोस्त है. या तो आप मुझे उससे नो ऑब्जेक्शन लेटर दिलवा दें या कम से कम उसे मुझसे बात करने दें. अगर वह मान गए तो मैं फिल्म करूंगा.' लेकिन मुझे पता था कि वह क्यों नहीं आ रहे हैं और मैंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. यह भूमिका अमजद खान के लिए थी. हो सकता है मैं गब्बर करता तो शायद दर्शकों को अच्छा नहीं लगता."




रंजीत और डैनी की दोस्ती है बेहद गहरी
इन सालों में, डैनी डेन्जोंगपा और रंजीत की दोस्ती और गहरी और मजबूत हुई है. रंजीत अक्सर  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डैनी संग अपनी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करके अपनी बॉन्डिंग की झलक शेयर करते रहे हैं. बता दें कि डैनी और रंजीत दोनों की हिंदी सिनेमा के खूखार विलेन रहे हैं. दोनों ने ही क्लासिक हिंदी फिल्मों में अपने दमदार और खौफ पैदा कर देने वाले अभिनय की छाप छोड़ी है.


शोले’ का हर किरदार था खास
रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित शोले में धर्मेंद्र ने वीरू की भूमिका निभाई थी, जबकि अमिताभ बच्चन जय के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में संजीव कुमार, हेमा मालिनी जया बच्चन सहित कईं कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किये थे. हेमा ने बसंती का किरदार निभाया थी  जबकि जया ने राधा का किरदार निभाया था. 




 


ये भी पढ़ें: The Goat Life Box Office: 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने तोड़ा 'मंजुम्मेल बॉयज' का रिकॉर्ड, हफ्ते भर में 40 करोड़ के पार हुई फिल्म