Amjad Khan Was Not First Choice For Sholay: साल 1975 में रिलीज हुई 'शोले' (Sholay) हिंदी सिनेमा के इतिहास में कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है. इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लीड भूमिका निभाई थी. वहीं, फिल्म में खलनायक गब्बर सिंह का रोल निभाकर अमजद खान (Amjad Khan) मशहूर हो गए थे. फिल्म में उनकी अदाकारी के आज भी चर्चे होते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि गब्बर का रोल उस जमाने के मशहूर एक्टर को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने सिर्फ दोस्ती की खातिर रिजेक्ट कर दिया था.


इस वजह से डैनी ने रिजेक्ट कर दी थी 'शोले'
'शोले' में गब्बर का रोल अमजद खान से पहले डैनी डेंजोंगप्पा मिला था, लेकिन उस वक्त वह अफगानिस्तान में फिरोज खान की फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग में बिजी थे. इस वजह से डैनी 'शोले' का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके बाद गब्बर के रोल के लिए 70s के मशहूर एक्टर रंजीत को अप्रोच किया गया. ये खुलासा एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है. उन्होंने ये भी बताया कि डैनी से दोस्ती की खातिर उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया था.




दोस्ती की खातिर रंजीत ने छोड़ दी थी फिल्म
रेडिया नशा के साथ के इंटरव्यू के दौरान रंजीत ने कहा, 'गब्बर का रोल करने के लिए ऑफर मुझे मिला था. शोले के प्रोडक्शन के लोग मेरे पास आए और मुझे गब्बर का किरदार निभाने के लिए कहा. डैनी और मैं उस समय तक कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे. मैंने उनसे कहा कि डैनी का मेरे घर में आना-जाना है, इसलिए मैं यह फिल्म नहीं कर पाऊंगा क्योंकि वह मेरा दोस्त है.'




बॉलीवुड को मिला नया विलेन
रंजीत (Ranjeet) ने आगे कहा, 'मैंने स्क्रीन पर देखा खबर आई है कि डैनी अफगानिस्तान में फंस गए हैं और मैंने उससे फिल्म छीन ली. तो मैंने उनसे कहा कि अगर डैनी कहते हैं कि मैं ये फिल्म नहीं करना चाहता हूं, इसमें किसी को भी ले लो तो फिर इसे करने में कोई आपत्ति नहीं है. मुझे उनसे बात करनी होगी और अगर वह सहमत हैं, तो मैं फिल्म कर लूंगा. उन दिनों किसी से तुरंत संपर्क कर पाना इतना आसान नहीं था और प्रोडक्शन वाले इतना इंतजार नहीं कर सकते थे क्योंकि फिल्म में कई बड़े सितारे शामिल थे. फिर ये रोल अमजद खान को मिल गया.' मालूम हो कि 'शोले' में गब्बर का रोल निभाकर अमजद खान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और फिर बॉलीवुड को नया विलेन मिल गया था.


यह भी पढ़ें- Salaar OTT Release: प्रभास की फिल्म 'सालार' की OTT रिलीज में होगी देरी ! सामने आई ये बड़ी वजह