Ranjeet Onscreen Image: दिग्गज एक्टर रंजीत (Ranjeet) ने बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर विलेन का रोल किया है. इस वजह से लोगों के बीच उनकी छवि अच्छी नहीं थी. शुरुआत में लोग समझते थे कि जिस तरह वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आते हैं, असल जिंदगी में भी वह बिल्कुल ऐसे ही होंगे. जब रंजीत अपनी बेटी के साथ घूमने निकलते थे, तो लोग उन पर घटिया कमेंट करते थे. बहुत पुरानी बात है एक बार रंजीत के साथ रेस्टोरेंट में लोगों बहुत बुरा बर्ताव किया था जबकि वहां पर रंजीत अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे. ये खुलासा खुद रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

बेटी के साथ देखकर मुझ पर कमेंट करते थे लोगई टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान रंजीत ने बताया, 'जब मेरी बेटी दिल्ली में पढ़ती थी तो मैं उससे मिलने के लिए जाया करता था. हम साथ में रेस्टोरेंट के अंदर जाते थे. लोग मुझे देखकर कमेंट करते थे कि कितना घटिया इंसान है. जवान लड़कियों के साथ घूम रहा है. हमारे बगल में एक परिवार बैठा था. पति अचानक चिल्लाता कर अपनी फैमिली से कहता है कि वे मेरी तरफ ना देखे.' 

फिल्मों की वजह से मेरी छवि लोगों को डराती थी'यह वास्तव में मुझे असहज कर रहा था. इसलिए जब वेटर खाने का ऑर्डर लेने के लिए आता तो मैंने जोर से कहा, 'अरे बेटी लेकर आई है, उससे पूछो? उसके तुरंत बाद वही पति आकर मुझसे कहता है कि उसकी पत्नी मेरे साथ एक फोटो क्लिक करवना चाहती है. इसलिए मैंने अक्सर लोगों को यह बताने के लिए ऐसा किया कि मैं कॉल गर्ल्स के साथ नहीं घूमता हूं. फिल्मों की वजह से मेरी ऐसी छवि बन गई थी, जो अक्सर लोगों को डराती थी.'

असहज हो गई थी कपिल देव की सिस्टर इन लॉइससे पहले Lehren के साथ  एक इंटरव्यू के दौरान रंजीत (Ranjeet) ने बताया था कि कैसे क्रिकेटर कपिल देव की सिस्टर-इन-लॉ एक बार उनसे असहज हो गई थीं.  एक्टर ने बताया कि, 'कपिल देव की सिस्टर-इन-लॉ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आई हुई थीं, तो मेरी आदत थी हाथ मिलाकर साइड हग करना. मैंने ऐसा ही किया और वह असहज हो गईं. फिर कपिल देव ने उनसे कहा कि ये ऐसा नहीं है जैसा तू समझती है.'

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का महाफ्लॉप एक्टर, हालत ऐसी कि 1 करोड़ भी नहीं कमा पा रही फिल्म, अब 200 करोड़ी मूवी में बनेगा खलनायक