Actress Called Second Pregnancy Traumatic: बॉलीवुड में सितारों की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसे में ये स्टार्स समय-समय पर अपनी आपबीती सुनाते हैं. इसी कड़ी में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिनकी लाइफ में प्रेग्नेंसी का दौर बहुत दर्दनाक रहा. इस एक्ट्रेस ने पहली बार एक बेटी को जन्म दिया लेकिन दूसरी बार मां बनने का सुख हासिल नहीं कर सकी. 


इस एक्ट्रेस ने साल 2014 में एक फिल्म मेकर से शादी की थी और कपल ने शादी के एक साल बाद ही अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. लेकिन दूसरी बार कंसीव करने में उन्हें कई साल लग गए. एक्ट्रेस सात सालों तक कंसीव करने कोशिश करती रहीं और जब वे प्रेग्नेंट हुईं तो बदकिस्मती ऐसी रही कि उनका मिसकैरेज हो गया.


7 सालों तक की कंसीव करने की कोशिश
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रानी मुखर्जी थीं. रानी मुखर्जी ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी और उनकी एक बेटी आदिरा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने galatta india से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे अपनी बेटी को एक भाई या बहन नहीं दे सकतीं. उन्होंने कहा- 'मैंने अपने दूसरे बच्चे के लिए सात साल तक कोशिश की. मेरी बेटी अब 8 साल की है. उसके तुरंत बाद, मैंने अपने दूसरे बच्चे के लिए कोशिश की.'


'वह उम्र नहीं है जहां मैं दूसरा बच्चा पैदा कर सकूं...'
रानी ने कहा- 'मैं कोशिश करता रही,आखिरकार मैं प्रेग्नेंट हो गई और फिर मेरा मिसकैरेज हो गया. यह मेरे लिए एक आजमाईश का दौर था. रानी ने आगे कहा- 'ये वह उम्र नहीं है जहां मैं दूसरा बच्चा पैदा कर सकूं और यह मेरे लिए दुख की बात है कि मैं अपनी बेटी को भाई-बहन नहीं दे सकती. इससे मुझे सचमुच दुख होता है. लेकिन फिर मुझे लगता है कि हमारे पास जो कुछ है और जो नहीं है, उसके लिए हमें हमेशा आभारी रहना चाहिए.' 


आदिरा को बताया 'जादुई संतान'
अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा, 'मेरे लिए आदिरा मेरी जादुई संतान है और मैं खुश हूं कि वह मेरे पास है क्योंकि मैं उन पेरेंट्स को देखती हूं जो एक बच्चे के लिए भी स्ट्रगल कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास जो कुछ है उसके लिए मुझे आभारी होना चाहिए.'


ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी नहीं, ये हसीना थी 'लस्ट स्टोरीज' के लिए करण जौहर की पहली पसंद, इस वजह से एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया था ऑफर