मुंबई: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म रंगून के रिलीज होने में अब कम ही समय बचा है. फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों प्रमोशन में जुटी हैं. इसी कड़ी में वो मंगलवार को जम्मू में थीं. जहां जवानों के साथ कंगना ने एक पूरा दिन बिताया. कंगना जवानों के साथ घुली मिलीं और पूरा दिन सेलिब्रेट किया. दूसरे विश्व युद्ध के समय की बनी इस फिल्म में ब्रिटिश काल की महक है. जो एक विंटेज फील कराती है.



सुबह 9:30 बजे अभिनेत्री जम्मू पहुंची. जहां बीएसएफ के जवानों द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया. बीएसएफ के बैंड ने उनके सम्मान में धुन बजाई तो अधिकारियों और उनके परिवार ने कंगना की अगुवानी की, जिन्हें उनसे मिलना था. इसके बाद कंगना को जिप्सी से बीएसएफ कैंप ले जाया गया. जहां वो काफी देर रुकीं. इसी दौरान कंगना बीएसएफ स्कूल के बच्चों से भी मिलीं, उनके साथ काफी बात की. बच्चे अपने बीच कंगना को पाकर खुश थे.


 


इसके बाद वो शहीद स्मारक गईं. जहां उन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. कंगना ने शहीदों के बलिदान, शौर्य, पराक्रम को सैलूट किया.

शहीद स्मारक पर ट्रिब्यूट देने के बाद कंगना बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन से मिलीं. यह संगठन महिलाओं की दक्षता विकास का काम करता है. यहां सोसाइटी की महिलाओं ने उनका शानदार स्वागत किया. कंगना ने संगठन की महिलाओं का धन्यवाद दिया. जवान जब अपने परिवार से दूर सीमा पर रहता है तो यही संगठन उनके परिवार की देख रेख करता है. कंगना ने इसके लिए भी संगठन का आभार जताया.


इसके बाद कंगना उस जगह पहुंची जहां रंगून के ट्रेलर और गानों का शो रखा गया था. कंगना के साथ यह देखना सभी के लिए अद्भुत था. इसके बाद तो कंगना मानों फिल्म के अपने किरदार 'जांबाज़ जूलिया' में बदल गईं. कंगना रंगून के गाने ब्लडी हेल, मेरे पिया गए इंग्लैंड और अपनी सुपरहिट फिल्म क्वीन के गाने लंदन ठुमकदा समेत कई गानों पर बीएसएफ के जवानों के साथ जमकर थिरकीं.


अपने साथ कंगना को पाकर जवान काफी खुश थे. जवानों ने उनके लिए एक खास परफॉरमेंस की तैयारी भी की थी, जिसकी कंगना ने खूब तारीफ की. एक जवान ने तो रंगून का 'ये इश्क है' गाना भी गाया जो कंगना के दिल को भा गया, ये सब चल ही रहा था कि एक जवान ने कंगना को गुलाबी गुलाब दे दिया. मंगलवार को खुशकिस्मती से रोज़ डे था. इन सभी के बाद कंगना ने 300 जवानों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया.


जवानों से मिलने के बाद कंगना रनौत बीएसएफ कैंप स्टेडियम पहुंची. जहां वो जवानों के परिवार से मुखातिब हुईं. यहां आकर कंगना को लगा यहां जीवन सरल नहीं है. उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीच दी. और सभी लोगों को धैर्य व प्यार के लिए धन्यवाद दिया.

इसके बाद कंगना ने ऑफिसर इंस्टिट्यूट में जवानों और उनकी पत्नियों के साथ लंच किया. ये पल देखते ही बनता था. इसके बाद यहां भी काफी देर बातचीत का सिलसिला चलता रहा. खाने के बाद कंगना आर्म्ड फ़ोर्सेस के साथ आखिरी ग्रुप फोटो खिंचवाई. इसके बाद जवानों के उन्हें एयरपोर्ट छोड़ दिया गया.

रंगून के प्रमोशन के दौरान कंगना रोमांचित थीं. लेकिन बीएसएफ के जवानों के साथ बिताया समय उनके लिए काफी यादगार बन गया. ये ऐसी यादें हैं जिन्हें जब भी वो याद करेंगी खुश हो जाएंगी.

रंगून एक इंटेंस पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है. जबकि निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेंमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. रंगून 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है.