बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और करण जौहर के बीच छत्तीस के आंकड़े से तो सभी वाकिफ हैं. नेपोटिज्स की बहस से शुरू दोनों के बीच का विवाद जारी है. अब एक बार फिर से कंगना की बहन रंगोली ने करण जौहर को अपने निशाने पर लिया है. करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' को लेकर ट्वीट करते हुए रंगोली ने कहा है कि ऐसी फिल्मों की स्क्रीप्ट बनाने वालों को कंगना से दूर ही रहना चाहिए.

हाल ही में कंगना और करण जौहर को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. ऐसे में खबरें थीं कि कंगना और करण जौहर के बीच की तकरार भी अब कम हो गई है. इसी बीच रंगोली ने ये ट्वीट करके जाहिर कर दिया है कि दूरियां अभी भी जस की तस बरकरार हैं.

रंगोली ने दो ट्वीट कर करण जौहर के ऊपर निशाना साधा. रंगोली ने लिखा, "आखिरी बार जब कंगना ने करण जौहर की फ़िल्म 'ए दिल है मुश्किल' देखा, वह गुस्से में थी. उन्होंने मुझसे कहा- कैंसर पीड़ित की कीमोथैरेपी चल रही है, फिर भी क्रीप लड़का जबरदस्ती करता है. लड़का कहता है, अब तो मेरी हो जा, अब तो तुझे कैंसर है. कंगना काफी देर तक शॉक में रही. करण जौहर जी अगर ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आओगे, तो आपको भगवान भी नहीं बचा सकता. प्लीज़ कंगना से दूर रहो, सबकी भलाई इसी में हैं."

पद्मश्री मिलने पर करण ने कंगना को बधाई भी दी. करण ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कंगना की तारीफ की. करण जौहर ने कहा, "कंगना और मेरे बीच तनाव को लेकर काफी कुछ कहा गया. लेकिन पब्लिक स्पेस में मिलते हैं, तो एक-दूसरे को बधाई देते हैं... कल अगर मेरे पास कोई एक फ़िल्म है, जिसके लिए कंगना की आवश्यकता हो, ऐसे मैं फोन उठाऊंगा और कंगना को फोन करूंगा."

कंगना इन दिनों पंगा को लेकर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. इसके साथ ही वो जल्द ही जयललिता की बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' में भी दिखाई देने वाली हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड